Friday, March 31, 2017

Current GK Rajasthan 31 march 2017

89 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान 

  • भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को कल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा पद्म श्री सम्मान दिया गया 
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार व आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव समेत 89 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान प्रदान किया गया 

नेशनल वॉर मेमोरियल 

  • 22,600 शहीद सैनिकों की याद में नेशनल वॉर मेमोरियल,दिल्ली के इण्डिया गेट के नजदीक प्रिंसेस पार्क में बनेगा 
  • अक्टूबर 2015 को केंद्रीय केबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी 
  • 15 अगस्त 2018 को प्रधानमंत्री करेंगे कुछ हिस्से का उद्घाटन 
  • पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में अंग्रेजों ने इंडिया गेट बनवाया था 

केंद्र सरकार की 'उड़ान' योजना 

  • केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना 'उड़ान'शुरू की है 
  • जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को 2500 रुपये में 1 घंटे की हवाई यात्रा की सुविधा मिलेंगी 
  • इसके लिये 5 एयरलाइन्स  कंपनियों के 27 प्रस्तावों का चयन किया गया है जो देश के 128 रूटों को जोड़ेंगे
  • दिल्ली मुम्बई समेत देश के 7 हवाई अड्डो(बैंगलोर,कोलकाता,हैदराबाद,कोच्चि व अहमदाबाद)पर 1 अप्रैल से यात्रियों के हैण्ड बैग पर मोहर व टैग नहीं लगेगा  

सरकारी स्कूलों की पौशाक बदली 

  • प्रारंभिक शिक्षा निदेशक पी.सी.किशन ने आदेश जारी कर राज्य  की सभी सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अगले शिक्षण सत्र से पौशाक बदलने के निर्देश दिए 
  • यूनिफॉर्म का बदलाव 20 साल बाद किया गया है 
  • छात्रों के लिए -कत्थई पेंट,लाइट ब्राउन शर्ट 
  • छात्राओं के लिए-कत्थई सलवार/स्कर्ट,लाइट ब्राउन कुर्ता 

Current GK Rajasthan 30 march 2017


 अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित होगा जोधपुर एयरपोर्ट 

  • जोधपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए भारतीय वायुसेना,राजस्थान सरकार,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा जोधपुर नगर निगम ने भूमि हस्तांतरण  के लिए  सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये 

आरटीई में नि:शुल्क प्रवेश के नियमों में बदलाव 

  • शिक्षा का अधिकार कानून(आरटीई)के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के नियमों में सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है
  • शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया जिसमें आय सिमा का निर्धारण किया गया है 
  • एक लाख से कम आय वाले कमजोर वर्गो के बच्चों को भी निजी विधालयों में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा
  • अभी तक कुल सीटों में 25% निःशुल्क प्रवेश SC,ST,HIV positive,तथा केंसर आदि बीमारियों से पीड़ित परिवारों को दिए जाते थे 

30 मार्च, राजस्थान दिवस 

  • 30 मार्च को प्रत्येक वर्ष राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है
  • 30 मार्च 1949 को छोटी-बड़ी 21 रियासतों में बसी डेढ़ करोड़ की आबादी ने राजशाही शासन को विदा कर नए युग में प्रवेश किया 
  • ब्रिटिश काल में राजस्थान 'राजपुताना'नाम से जाना जाता था 

अंडर- 17 वर्ल्ड कप 

  • भारत पहली बार '2017 फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप'की मेजबानी करेगा 
  • खेल मंत्रालय ने फुटबॉल को प्रचारित करने के लिए देश के 1.10 करोड़ बच्चों तक फुटबॉल पहुँचाने की योजना बनाई है 

गणगौर 

  • यह राजस्थान का त्यौहार है जिसमें स्त्रियों द्वारा ईश्वर-गौरा की पूजा की जाती है 
  • यह प्रत्येक वर्ष चेत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है 
  • जयपुर की गणगौर पुरे राजस्थान में प्रसिद्ध है       

Wednesday, March 29, 2017

Current GK Rajasthan - 29 March 2017

मिडिल इनकम ग्रुप लीगल एंड सोसायटी 
  • सुप्रीम कोर्ट ने यह योजना मध्यम वर्ग को कानूनी सहायता देने के लिए शुरू की है 
  • इस योजना द्वारा आम भारतीय बहुत ही कम दरों में वकील की सेवा ले सकेंगे 
आंगनबाड़ी केन्द्र कल (30 मार्च) से आंगनबाड़ी पाठशाला 
  • राजस्थान के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र 30 मार्च से आंगनबाड़ी पाठशाला के नाम से जाने जायेंगे 
  • महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा पहली बार आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्री स्कूल वर्कबुक सुरु कर प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कार्यक्रम लागू कर रहा है 
मेड इन कंट्री इंडेक्स में भारत चीन से आगे 
  • प्रधानमंत्री की मेड इन इंडिया योजना ने चीन के प्रोडक्ट को पछाड़ कर मेड इन कंट्री इंडेक्स में चीन भारत से 7 अंक पीछे चला गया 
  • इस लिस्ट में भारत को 36 व चीन को 28 अंक मिले
  •  जर्मनी 100 अंको के साथ एक नंबर पर है व स्विट्ज़रलैंड 2 नंबर पर है 
  • मेड इन का इतिहास 19 वीं सदी में ब्रिटेन से सुरु हुआ था 
भगतसिंह,राजगुरु तथा सुखदेव को मिलेगा सहीद का दर्जा 
  • केन्द्र सरकार जल्द ही तीनों स्वतंत्रता सेनानियो को शहीद का दर्ज देंगी 
  • अभी तक दस्तावेजों में इनको शहीदों का दर्जा नहीं था
पहला कैशलेस उच्च शिक्षण संस्थान बना जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी 
  • प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जयपुर नेशनल यूनिवरसिटी राजस्थान का पहला केशलेस उच्च शिक्षण संस्थान बना 
  • कैंपस में यूनियन बैंक इंडिया की पूर्ण ब्रांच और एसएडीटीएम कैंपस में 24 घंटे ई-लॉबी सुविधा का उद्धघाटन बैंक मुख्य महाप्रबंधक अरुण तिवारी तथा JNU के चांसलर संदीप बख्शी ने किया 

विश्व विजेता बनी भारतीय क्रिकेट टीम
  • इंडियन क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर से अपना कब्जा कर लिया 
  • भारत एक समय में सभी देशों से सीरीज जितने वाला 3 देश बना 
  • अश्विन को मिली सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी   


Tuesday, March 28, 2017

Current GK Rajasthan - 28 March 2017

भारतीय नववर्ष का प्रारम्भ आज से
  • प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से भारतीय नववर्ष का प्रारम्भ होता है
  • भारतीय पंचाग इसी पर आधारित है तथा सभी त्योहारों की तिथियाँ इसी के आधार पर निर्धारित होती है 
  • भारतीय पंचाग  चैत्र से प्रारंभ होकर फाल्गुन तक होता है तथा सूर्य,चन्द्रमा व नक्षत्रो का समन्वय है  
  • चैत्र शुक्ल से ही बसंत नवरात्रा का प्रारंभ होता है 
  • भारतीय नववर्ष विक्रमसंवत पर आधारित है 
  • 1949 में 30 मार्च को चैत्र प्रतिपदा थी उसी दिन ग्रेटर राजस्थान का निर्माण हुआ 
मेन्टल हेल्थ केयर बिल संसद में पास 
  • आईपीसी की धारा 309 के अनुसार आत्महत्या की कौशिश अपराध नहीं बल्कि मानसिक बीमारी माना जायेगा जब तक यह साबित नहीं हो जाता की सुसाइट की कौशिश के वक्त व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ था 
  •  विधेयक के अनुसार जो आत्महत्या की कौशिश करते है वे तनावो में रहते है उन्हें सजा नहीं बल्कि उनके लिए इलाज व पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए
  • भारत में 7%आबादी मानसिक रोग व 27%अवसाद से पीड़ित है 
  • स्वास्थ्य बजट का 1%हिस्सा मानसिक रोगियों पर खर्च किया जाता है 
आधार कार्ड 
  • केंद्र सरकार ने आयकर रिटर्न,पेनकार्ड,मोबाइल,तथा मिड -डे मिल के लिए आधार अनिवार्य किया है 
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार कल्याणकारी योजनाओं में आधार अनिवार्य नहीं है 
होक मोजेल  (यूरोप का सबसे ऊँचा पुल)
  • जर्मनी में मोजेल नदी पर बन रहा पुल यूरोप का सबसे बड़ा पुल होगा 
  • इस पुल का नाम होक मोजेल होगा
  • मोजेल घाटी शराब व ट्यूरिज्म के लिए जानी जाती है 
  • यह पुल 1600 मीटर लंबा व 10 खंबो पर टिक होगा 
ग्राम विकास अधिकारी 
  • ग्राम सेवक का पद अब ग्राम विकास अधिकारी के नाम से जाना जायेगा 
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया विजेता पहलवानों को समानित 
  • नई दिल्ली में गुरु हनुमान के जन्मदिवस पर आयोजित कुश्ती में विजेता रहे पहलवानों भारत केसरी कपिल धामा,महिला भारत केसरी दिव्या काकरण व कोच महासिंह को राजनाथ सिंह द्वारा समानित किया गया  



Monday, March 27, 2017

Current GK Rajasthan 27 march 2017




टाइम की 100 प्रभावशाली हस्तियों में मोदी 

  • प्रतिष्ठित अमरीकी मैगजीन टाइम की दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची के लिए संभावितों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सुमार है 
  • इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला तथा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम भी सामिल है 


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत दौरा 

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 7-10 अप्रैल को भारत दौरे  पर आयेंगी 
  • वह 1971 भारत- पाक युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों के परिजनों का सम्मान करेंगी
  • सम्मान स्वरूप वह प्रत्येक परिवार को 5 रुपये का चेक देंगी 


 उदयपुर की गौरवी सिंधवी ने एक सप्ताह में बनाये दो विश्व रिकॉर्ड 
  • गौरवी ने समंदर में 6 घंटे 35 मिनट 34 सैकण्ड में 36 किलोमीटर तैरकर सी स्वीमिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाया 
  • गौरवी ने इसी सप्ताह 16.4 किलोमीटर की दुरी 3.58 घंटे में तय कर कीर्तिमान स्थापित किया 
  • गौरवी उदयपुर की है 

भरतपुर के अशोक बने राजस्थान केसरी 
  • भरतपुर के अशोक ने राज्य स्तरीय परम्परागत खेलों के अन्तर्गत रविवार को हुई कुश्ती स्पर्धा का ख़िताब जित राजस्थान केसरी बने 

मानव तस्करी में राजस्थान 2 नंबर पर 
  • मानव तस्करी में राजस्थान 17%के साथ 2 नंबर पर रहा 
  • 44%के साथ पश्चिम बंगाल 1 नंबर पर है 
  • केंद्र शासित प्रदेशो में दिल्ली पहले नंबर पर है   

Sunday, March 26, 2017

Current GK Rajasthan 26 march 2017


प्रधानमंत्री आवास योजना 

  • 18 मार्च को मुख्यमंत्री ने बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की
  • प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बेघर गरीबों को आवास देने के लिए इस योजना पर सरकार 8000 करोड़ खर्च करेंगी
  • यह राशि केंद्र व राज्य दोनों की साझेदारी से जुटाई जायेगी 60%केंद्र तथा 40%राज्य
  • इसमे 2018 -19 तक 6.75 लाख आवास बनाये जायेंगे


बीएसएफ की पहली महिला अफसर बीकानेर की तनुश्री पारीक

  • राजस्थान के बीकानेर की तनुश्री पारीक ने देश की पहली सीमा सुरक्षा बल (BSF)की महिला अधिकारी बनकर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया


क्रिकेट कोच अब्दुल सईद का निधन

  • राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के क्रिकेट कोच अब्दुल सईद का कल निधन हो गया
  • सईद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कार्यरत थे


मलावी (दक्षिण पूर्वी अफ्रीकन देश)

  • मलावी दक्षिण पूर्वी अफ्रीका का देश है
  • मलावी के एक तिहाही भाग पर मलावी झील फेली है जो अफ्रीका की तीसरी सबसे बड़ी झील है
  • सघन व निर्धन देश मलावी पूरी तरह कृषि पर निर्भर है
  • यहाँ सबसे ज्यादा तंबाकू की खेती होती है
  • यहाँ की सेना में 25 हजार जवान है वायु सेना को जर्मनी की मदद से गठित किया गया है


पाली के रणजीत सिंह बने लंदन की ब्रुनेल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष                                              

  भारतीय पुरुष कम्पाउंड टीम ने एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट के चरण एक में ईरान को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता

Saturday, March 25, 2017

Rajasthan Current GK - 25 March 2017


नान्द्रजोग होंगे राजस्थान के मुख्य  न्यायाधीश 

  • दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश प्रदीप नान्द्रजोग को राजस्थान का मुख्य न्यायाधीश बनाया जायेगा 
  • राजस्थान मुख्य न्यायाधीश नविन सिन्हा के सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश बनने के बाद यह पद खाली है 

स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI)प्रमुख फॉर्च्यून टॉप 50 में 

  • फॉर्च्यून पत्रिका की विश्व के 50 सबसे प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं की सूची में SBI प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य को 26 वा स्थान मिला 
  • राज पंजाबी को 28 वा स्थान मिला 
  • राज पंजाबी एक liberian indian american physician और social entrepreneur है 

गिलगित बाल्टिस्तान (पाकिस्तान)

  • पाकिस्तान द्वारा गिलगित बाल्टिस्तान को 5 वा प्रांत बनाने की मांग की गयी 
  • वर्तमान में पाक में 4 प्रान्त है (बलूचिस्तान ,पंजाब ,सिंध तथा खैबर पख्तूनख्वा)
  • गिलगित बाल्टिस्तान POK (पाक अधिकृत कश्मीर)का हिस्सा है 
  • पाक द्वारा गिलगित बाल्टिस्तान को अलग भौगोलिक प्रदेश माना जाता है यहाँ अलग विधानसभा है 

राजस्थान के दुष्यंत को कांस्ये पदक 

  • हरियाणा सरकार के तत्वाधान में सम्पन शहीदी स्मृति भारत केसरी कुश्ती दंगल में राजस्थान के दुष्यंत ने कांस्ये पदक जीता 
  • दुष्यंत ने सुपर हैवीवेट वर्ग में उत्तरप्रदेश के पहलवान को हराया 


उस्ताद गुलाब खां लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पंकज उदास को 

  • विख्यात सारंगी वादक उस्ताद गुलाब खां की स्मृति में दिया जाने वाला उस्ताद गुलाब खां लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2017 इस बार गजल गायक पंकज उदास को दिया जायेगा  

Friday, March 24, 2017

Current GK Rajasthan - 24 March 2017

सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ा वर्ग आयोग(नया आयोग )

  • पिछड़ा वर्ग आयोग की जगह नया आयोग सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने को मंजूरी
  • नये आयोग को संवैधानिक संस्था का दर्जा मिलेगा
  • आयोग में एक अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष तथा तीन अन्य सदस्य होंगे
  • यह आयोग किसी जाति को पिछड़े वर्ग में जोड़ने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेंगा
  • इस आयोग को सरकार संवैधानिक दर्जा देने के लिए संविधान में संशोधन करेंगी

हैकॉथन का आयोजन

  • भारत में पहली बार 1 अप्रैल को हैकॉथन का आयोजन किया जायेगा
  • इसका आयोजन केन्द्र सरकार द्वारा अपनी समस्याओं का  सस्ता  व स्मार्ट समाधान करने के लिए किया जा रहा है
  • इसमें 10 हजार इंजीनियरिंग छात्र भाग लेंगे
  • इंजीनियरिंग छात्र समस्यओं के हल हेतु डिजिटल प्रोडक्ट विकसित करेंगे

रोटा वायरस वेक्सीनेशन

  • राजस्थान में शुरू हुआ रोटा वायरस वेक्सिनेशन
  • कल चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने रोटा वायरस वेक्सीन की खुराक पिलाकर व इससे संबंधित सामग्री का वमोचन कर इसकी शूरुआत की
  • रोटा वायरस की ड्रोप के साथ दस्त रोग प्रतिरक्षक का यह टीका टीकाकरण सारणी में शामिल होगा
  • यह वेक्सिनेशन बच्चों को दस्त रोग से मुक्ति दिलायेगा
  • यह वेक्सिनेशन 6 ,10 और 14 सप्ताह की आयु के सभी बच्चों को दिया जायेगा

विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च )

  • 24 मार्च 1882 को वैज्ञानिक रॉबर्ट कोच ने टीबी के लिए जिम्मेदार माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्युलोसिस की खोज की
  • 1905 में इसके लिए रॉबर्ट कोच को नोबल पुरस्कार मिला था
  • टीबी फेफड़ो में संक्रमण से होती है
  • टीबी और HIV पीड़ित मरीजों के लिए सरकार ने नई मुहिम 99 डॉट्स शुरू की है
  • 99 डॉट्स द्वारा स्वास्थ्य विभाग मरीजो की ऑनलाइन मोनिटरिंग करेगा

शॉटगन विश्व कप

  • भारतीय निशानेबाज अंकुर मित्तल ने एकापुल्को में चल रहे आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में डबल ट्रेप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता
  • अंकुर ने फाइनल राउंड में 75 अंक के साथ विश्व रिकार्ड की बराबरी की
  • अंकुर हरियाणा से के है
  • अपने करियर का पहला सवर्ण पदक जीता
  • जेम्स विलेट (ऑस्ट्रेलिया )ने रजत व यिंग (चीन )ने कांस्य जीता  



Thursday, March 23, 2017

Current GK Rajasthan - 23 March 2017

मानव विकाश सूचकांक (HDI)2016

  • मानव विकाश सूचकांक की नई रिपॉर्ट में भारत  एक स्थान खिसक कर 130 से 131वें  स्थान पर पंहुचा
  • यह रिपॉर्ट हर साल यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट द्वारा जारी की जाती है
  • इसमें 188 देश शामिल है
  • भारत को 0.624 अंक के साथ मध्यम विकाश सूचकांक में रखा गया है
  • सार्क देशों में भारत 3 स्थान पर है 1 स्थान पर श्रीलंका है 
  • मानव विकाश सूचकांक में शीर्ष देश नार्वे ,ऑस्ट्रेलिया व स्विज़रलैंड है
वैक्स म्यूजियम (नाहरगढ़ किला) जयपुर
  • नाहरगढ़ किले के वैक्स म्युजिअम में दिल्ली के शासक पृथ्वीराज चौहान तथा भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की स्टेच्यूज लगाई जायेंगी
  • वर्तमान में नाहरगढ़ किले में 32 स्टेच्यूज है
सुपर एक्सप्रेस वे गुडगाँव से जयपुर
  • गुडगाँव से जयपुर तक 195 k.m. लंबा  सुपर एक्सप्रैस वे बनाया जा रहा है
  • यह वे जमीन से 7.5 मीटर ऊपर बनेगा
  • इस वे में राजस्थान व हरियाणा दोनों राज्यो के 7 ज़िले आयेंगे
  • यह बनने के बाद दिल्ली से जयपुर की दुरी कम हो जायेंगी
  • NH8 से इसकी दुरी 8 -10 K.M. होगी
विश्व मौसम विज्ञान दिवस आज
  • 23 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है
  • इसका गठन 1950 में हुआ था
  • 191 देश इसके सदस्य है
  • इसका headquater स्विजरलैण्ड की राजधानी जेनेवा में है
मार्शल आर्ट (थाईलैण्ड )
  • थाईलैण्ड में आयोजित इंटरनेशनल मार्शल आर्ट मुथाई चैम्पियनशिप 2017 में जयपुर की खुशी शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता  




Wednesday, March 22, 2017

Rajasthan Current GK – 22 March 2017

देश की पहली आईपी टेलीफोन हॉटलाइन शुरु 
·        राजस्थान में देश की पहली आईपी टेलीफोन हॉटलाइन की शुरूआत मुख्यमंत्री द्वारा आईटी दिवस पर  बिड़ला सभागार जयपुर में आयोजित कार्यक्रम  में की                   
·        इस  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई अधिकारियों  कर्मचारियों को सम्मानित किया जिन्होंने प्रशासनिक कार्यो में आइटी का उपयोग किया
·        राजन विशाल →नागौर कलक्टर ͕ रोहित शर्माउदयपुर कलक्टर ͕संजय अग्रवाल →जयपुर पुलिस कमिश्नर
द्रव्यवती नदी
·         यह जयपुर में स्थित है, यह अमानीशाह नाले के रूप में जानी जाती है
·         47 किलोमीटर लम्बी है द्रव्यवती नदी
·         जैसल्या गाँव से गोनेर तक फैली  है
·        शहर को हमेशा बाढ़ से बचाने वाली नदी द्रव्यवती के सोन्दर्यकरण का कार्य जेडीए  टाटा ग्रुप द्वारा किया जा रहा है
 डबल देकर ट्रेन 
·          जयपुर से दिल्ली  तक चलने वाली डबल देकर ट्रैन अब लखनऊ तक चलेगी
·        जिससे जयपुर से गाजियाबाद ,बरेली ,मुरादाबाद और कानपूर जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेंगी
स्टेट बैंक में सहयोगी बैंको का विलय                                                                    
·         स्टेट बैंक में 5 सहयोगी बैंको का विलय 1 अप्रैल को कर दिया जायेगा
·         47 फीसदी ऑफिस के साथ 3 बैंको के हैडऑफिस को भी बंद किया जायेगा
·        बैंक स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर,स्टेट बैंक ऑफ मैसूर ,स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर ,स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ,स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
·          इस समय SBI  देश का सबसे बड़ा बैंक है

Sports  player of the year
·        पीवी सिंधु को मुंबई में टीओआईएसए  खेल पुरस्कारों में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा गया
·         ज्यूरी ने सिंधु को सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में चुना

Inspiration player of the year

·          दीपा कर्माकर को सर्वश्रेष्ठ जिम्नाष्ट  इंस्पिरेशन प्लेयर ऑफ  ईयर के लिए

Tuesday, March 21, 2017

Rajasthan Current GK – 21 March 2017

·        केसी कुलिश इंटरनेशन अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म
o   पत्रिका समूह के संस्थापक कर्पूर चंद्र कुलिश की स्मृति में दिया जाने वाला 11 हजार डॉलर का अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2014 के लिए केन्या के वानजोही काबुकुरु को दिया गया 
o   दैनिक अखबारों में पत्रकारों की टीम के बेहतरीन काम को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित यह पुरस्कार राशि के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है।
o   काबुकुरु को न्यू अफ्रीकन मैगजीन में प्रकाशित इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी 'हाउ ईस्ट अफ्रीका लॉस्ट इट्स इनोसेंस' के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
·        देश की सबसे लंबी रोड टनल :
o   जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी देश की सबसे लंबी रोड टनल
o   9.2 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण 23 मई 2011 को शुरू हुआ था.
o   यह दोहरी सुरंग 286 किलोमीटर लंबे चार लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है जिस पर 3,720 करोड़ रुपये की लागत आई है.
o   हिमालय पर्वत श्रृंखला की निचली श्रेणी में स्थित यह सुरंग समुद्र तल से 1,200 मीटर की उंचाई पर स्थित है
·        इंडियन वेल्स ओपन टूर्नामेन्ट
o   पुरुष एकल : रोजर फेडरर ने स्टेनिस्लास वावरिंका को हराया
o   5 वीं बार फेडरर ने जीत ये ख़िताब
o   महिला एकल : एलीना वेस्नीना ने स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को हराया
·        तमिलनाडु ने जीती विजय हजारे ट्रॉफी
o   तमिलनाडु ने बंगाल को फिरोज शाह कोटला मैदान में हुए एकल दिवसीय क्रिकेट मैच में 37 रनों से हराया
o   दिनेश कार्तिक को मिला मैन ऑफ द मैच
o   5 वी बार तमिलनाडु बना चैंपियन