Sunday, March 26, 2017

Current GK Rajasthan 26 march 2017


प्रधानमंत्री आवास योजना 

  • 18 मार्च को मुख्यमंत्री ने बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की
  • प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बेघर गरीबों को आवास देने के लिए इस योजना पर सरकार 8000 करोड़ खर्च करेंगी
  • यह राशि केंद्र व राज्य दोनों की साझेदारी से जुटाई जायेगी 60%केंद्र तथा 40%राज्य
  • इसमे 2018 -19 तक 6.75 लाख आवास बनाये जायेंगे


बीएसएफ की पहली महिला अफसर बीकानेर की तनुश्री पारीक

  • राजस्थान के बीकानेर की तनुश्री पारीक ने देश की पहली सीमा सुरक्षा बल (BSF)की महिला अधिकारी बनकर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया


क्रिकेट कोच अब्दुल सईद का निधन

  • राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के क्रिकेट कोच अब्दुल सईद का कल निधन हो गया
  • सईद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कार्यरत थे


मलावी (दक्षिण पूर्वी अफ्रीकन देश)

  • मलावी दक्षिण पूर्वी अफ्रीका का देश है
  • मलावी के एक तिहाही भाग पर मलावी झील फेली है जो अफ्रीका की तीसरी सबसे बड़ी झील है
  • सघन व निर्धन देश मलावी पूरी तरह कृषि पर निर्भर है
  • यहाँ सबसे ज्यादा तंबाकू की खेती होती है
  • यहाँ की सेना में 25 हजार जवान है वायु सेना को जर्मनी की मदद से गठित किया गया है


पाली के रणजीत सिंह बने लंदन की ब्रुनेल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष                                              

  भारतीय पुरुष कम्पाउंड टीम ने एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट के चरण एक में ईरान को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता

No comments:

Post a Comment