Thursday, March 23, 2017

Current GK Rajasthan - 23 March 2017

मानव विकाश सूचकांक (HDI)2016

  • मानव विकाश सूचकांक की नई रिपॉर्ट में भारत  एक स्थान खिसक कर 130 से 131वें  स्थान पर पंहुचा
  • यह रिपॉर्ट हर साल यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट द्वारा जारी की जाती है
  • इसमें 188 देश शामिल है
  • भारत को 0.624 अंक के साथ मध्यम विकाश सूचकांक में रखा गया है
  • सार्क देशों में भारत 3 स्थान पर है 1 स्थान पर श्रीलंका है 
  • मानव विकाश सूचकांक में शीर्ष देश नार्वे ,ऑस्ट्रेलिया व स्विज़रलैंड है
वैक्स म्यूजियम (नाहरगढ़ किला) जयपुर
  • नाहरगढ़ किले के वैक्स म्युजिअम में दिल्ली के शासक पृथ्वीराज चौहान तथा भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की स्टेच्यूज लगाई जायेंगी
  • वर्तमान में नाहरगढ़ किले में 32 स्टेच्यूज है
सुपर एक्सप्रेस वे गुडगाँव से जयपुर
  • गुडगाँव से जयपुर तक 195 k.m. लंबा  सुपर एक्सप्रैस वे बनाया जा रहा है
  • यह वे जमीन से 7.5 मीटर ऊपर बनेगा
  • इस वे में राजस्थान व हरियाणा दोनों राज्यो के 7 ज़िले आयेंगे
  • यह बनने के बाद दिल्ली से जयपुर की दुरी कम हो जायेंगी
  • NH8 से इसकी दुरी 8 -10 K.M. होगी
विश्व मौसम विज्ञान दिवस आज
  • 23 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है
  • इसका गठन 1950 में हुआ था
  • 191 देश इसके सदस्य है
  • इसका headquater स्विजरलैण्ड की राजधानी जेनेवा में है
मार्शल आर्ट (थाईलैण्ड )
  • थाईलैण्ड में आयोजित इंटरनेशनल मार्शल आर्ट मुथाई चैम्पियनशिप 2017 में जयपुर की खुशी शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता  




No comments:

Post a Comment