Saturday, April 1, 2017

Current GK Rajasthan - 01 April 2017

राज्य के सबसे बड़े बैंक SBBJ का SBI में विलय 

  • राज्य का सबसे बड़ा व 54 साल पुराना स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर आज से स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में मर्ज हो जायेगा 
  • 1050 शाखाएं SBBJ की SBI में विलय तथा 120 शाखाएं राज्य में बंद होगी 
  • 1943 में बैंक ऑफ जयपुर लि.और 1944 में स्थापित बीकानेर बैंक लि.का 1 जनवरी 1963 को मिलकर SBBJ बना था 

भारत स्टेज 3 (बीएस 3)मानक की गाड़ियों पर रोक

  • सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल से भारत स्टेज 3 मानक की गाड़ियों पर रोक लगा दी है 
  • यूरोपीय देशों की तर्ज पर 1991 में केन्द्र ने वायु प्रदुषण करने वाले तत्वों पर रोक के लिए भारत स्टेज मानक की शुरुआत की थी 
  • इसके तहत वाहनों के इंजनों को BS मानकों के अनुसार तैयार करना था जिससे वायु प्रदुषण कम हो 

मातृत्व अवकाश(संशोधन)विधेयक 2016 

  • विधेयक 2016 के अनुसार भारत में अब मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह की जगह 26 सप्ताह का होगा 
  • भारत मातृत्व अवकाश के मामले में तीसरे स्थान पर है 
  • 1 स्थान कनाडा (50 सप्ताह)तथा 2 स्थान पर नार्वे (44 सप्ताह)है 

मलेशिया के प्रधानमंत्री का जयपुर दौरा 

  • मलेशिया के प्रधानमंत्री हाजी नजीब रज्जाक 2 अप्रैल को जयपुर आयेंगे 
  • पर्यटन व औधोगिक निवेश पर चर्चा हेतु मुख्यमंत्री से मिलेंगे  

No comments:

Post a Comment