Monday, April 10, 2017

Current GK Rajasthan 10 April 2017

अनुजा लंदन में पहली भारतवंशी महिला जज 

  • भारतीय मूल की अनुजा लंदन के ओल्ड बेले कोर्ट की पहली गैर -श्वेत महिला जज बनी

विश्व रैंकिंग में टॉप 10 पहलवानों में साक्षी 

  • ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 पहलवानों में 5 वे नंबर पर 
  • संदीप तौमर भी शीर्ष 10 में शामिल 

'हैकाथन' में भीलवाड़ा के टेक्सटाइल कॉलेज  की दो टीमों के आईडिया सेलेक्ट 

  • राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार हुई तकनीकी मीट 'हैकाथन 'में भीलवाड़ा के एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज की टीमों के आईडिया सेलेक्ट हुए है 
  • एक टीम ने सैनिकों के मेडिकल सुविधा एंड्रॉयड एप और वेबसाइट के सुझाव दिए व अन्य टीम ने दिव्यांगों की सहायता हेतु सुझाव दिए 

मलेशिया ओपन 

  • विश्व नम्बर 1 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ताई जु यिंग ने मलेशिया ओपन का ख़िताब जीता 
  • फाइनल में उन्होंने कैरोलिना मारिन को हराया 

आर्य समाज की स्थापना( 10 अप्रैल 1875 )

  • हिन्दू धर्म में सुधार हेतु 10 अप्रैल 1875 को स्वामी दयानन्द सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की थी 
  • इसमें छुआछूत व जातिगत भेदभाव का विरोध किया गया तथा स्त्रियों व शूद्रों को भी यज्ञोपवीत धारण करने व वेद पढ़ने का अधिकार दिया गया   

No comments:

Post a Comment