Wednesday, April 12, 2017

Current GK Rajasthan 12 April 2017

एक दिन में मिल सकेगा पेन और टैन 

  • आयकर विभाग ने 31 मार्च तक 19704 नई कंपनियों को एक दिन में पेन जारी किये 
  • पेन कार्ड के साथ विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक पेन कार्ड भी दिए इसे लोगों के ईमेल पर भेजा जा रहा है 
  • इन कंपनियों को पेन के साथ टैन (टेक्स डिडक्शन अकॉउंट नंबर )भी जारी किये 
  • अब आवेदक पेन व टैन के लिए एक साथ साझा फॉर्म भर सकता है 
  • इससे आवेदकों के लिए व्यवस्था सरल हुई है 
  • इससे 'इज ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग' पर अच्छा असर पड़ेगा 
  • यह रैंकिंग वर्ल्ड बैंक देता है 
  • भारत 190 देशों में 130 वी रैंकिंग पर है 

हैंडीक्राफ्ट निर्यात में भारत नंबर वन 

  • बेहतर क्वालिटी ,नए अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मिलने और कम कीमत की वजह से भारत चीन को पछाड़ हैंडीक्राफ्ट निर्यात में नंबर वन बन गया है 

सुमित्रा महाजन की पुस्तक का विमोचन 

  • लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा लिखी गयी पुस्तक 'मातोश्री' का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया 
  • यह पुस्तक आहिल्या बाई होल्कर की जिंदगी से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है 

जोनास सॉल्क की पोलियों वैक्सीन की खोज 12 अप्रैल 1955 को 

  • 1955 में आज ही के दिन पोलियों वैक्सीन को सुरक्षित व प्रभावी घोषित किया गया था 
  • इसकी खोज जोनास सॉल्क ने की थी 
  • इस वैक्सीन में निष्क्रिय पोलियोवायरस की खुराक होती है 
  • भारत 2016 में पोलियों मुक्त घोषित हो चूका है 

 

No comments:

Post a Comment