Thursday, April 13, 2017

Current GK Rajasthan 13 April 2017

वैशाखी 

  • प्रत्येक वर्ष 13 अप्रैल को वैशाखी मनाई जाती है 
  • पंजाब में नई फसलों के आने की खुशी के रूप में वैशाखी मनाई जाती है 
  • इस दिन से इतिहास की कई घटनाए जुड़ी है 
  • इसी दिन 1699 में सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंत की स्थापना की थी 
  • 13 अप्रैल 1919 में ब्रिटिश राज में अमृतसर के जलियांवाला बाग में नृशंस हत्याकांड हुआ था 

भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता का निधन 

  • 56 साल की उम्र में भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता का कल लखनऊ में निधन हो गया 
  • वे मनमोहन सरकार में इस्पात मंत्री रह चुके है 
  • अखिलेश up के पूर्व मुख्यमंत्री /स्वतंत्रता सेनानी बाबू बनारसी दास के पुत्र थे 

वन्य जीवों के लिए बनेगा झालाना -नाहरगढ़ कॉरिडोर 

  • जयपुर के समीप के वन क्षेत्रों से सड़कों पर पैंथर व अन्य जीवों को आने से रोकने के लिए वन विभाग द्वारा झालाना से नाहरगढ़ तक वन्यजीव कॉरिडोर विकसित किया जायेगा 

आधार -पे 

  • आधार -पे द्वारा कहीं भी उंगली से पेमेंट कर सकेंगे इसके लिए बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए 
  •  पेमेंट करने के लिए कैश /डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरुरत नहीं होगी 
  • आधार -पे की शुरुआत कल अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा नागपुर में की जाएगी  

पायलट प्रोजेक्ट 

  • यह योजना सरकार द्वारा उदयपुर सहित देश के 5 शहरों में शुरू की जा रही है 
  • इस योजना के तहत सरकारी पेट्रोलियम कम्पनियाँ 1 मई से पेट्रोल ,डीजल के दामों में रोज बदलाव करेंगी 
  • शहर :-(1)उदयपुर (2)झारखण्ड का जमशेदपुर (3)आंध्रप्रदेश का विशाखापट्नम व(4) पुडुचेरी (5)चंडीगढ़ 


No comments:

Post a Comment