Thursday, April 20, 2017

Current GK Rajasthan 18 April 2017

बाड़मेर में देश का पहला रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स 

  • बाड़मेर में रिफाइनरी बनाने के लिए राजस्थान सरकार व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि.के बिच एम. ओ. यु.पर हस्ताक्षर हुए 
  • इससे मरू क्षेत्र का विकाश होगा तथा सहायक उद्योग बढ़ेंगे 

विश्व विरासत दिवस (18 अप्रैल )

  • पहला वर्ल्ड हेरिटेज डे 18 अप्रैल 1982 को ट्यूनीसिया में इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ़ मोनुमेंट्स एंड साइट्स की और से मनाया गया 
  • संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को ने 1983 में इसे मान्यता दी 
  • 1983 से पहले यह विश्व स्मारक व पुरातत्व दिवस के रूप में मनाया जाता था 

भारत बांग्लादेश सीमा 

  • भारत - बांग्लादेश के बीच सीमा  की लम्बाई 4096.7 किलोमीटर है 
  • यह सीमा  भारत की जमीनी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में सबसे लम्बी है 
  • इस सिमा से भारत के 5 राज्यों की सीमा लगती है (पश्चिम बंगाल ,असम ,मेघालय ,त्रिपुरा व मिजोरम )
  • मानव व जानवरों की अधिक तस्करी होने के कारण यहाँ पर अतिरिक्त सीमा  सुरक्षा चौकिया बनाई जाएगी 

टाइम मैगज़ीन रीडर पोल 

  • फिलिफिंस के राष्ट्रपति रोड्रिग दुतरते को 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूचि में पहला स्थान मिला है 



No comments:

Post a Comment