Monday, April 3, 2017

Current GK Rajasthan 2 April 2017

राजस्थान की 173 निकायों को मिलेगा मास्टर प्लान का अधिकार 

  • राजस्थान में 191 नगरीय निकाय तथा 3 विकाश प्राधिकरण है 
  • 173 नगरपालिकाओं व नगर परिषदों को मास्टर प्लान तैयार करने के अधिकार मिलेंगे 
  • अभी मास्टर प्लान नगर सुधार अधिनियम 1959 में अधिसूचित है इसके तहत विकाश प्राधिकरण तथा नगर निगम में ही यह लागू है 
  • मास्टर प्लान नगर पालिका अधिनियम में अधिसूचित हो जायेगा तो नगरीय निकाय खुद के स्तर पर मास्टर प्लान विकसित कर सकेंगे तथा उसमें संशोधन भी कर सकेंगे 

भारत के सबसे लंबे सुरंग मार्ग का उद्घाटन 

  • जम्मू-कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु NH 44 पर निर्मित 'चेनानी-नाशरी सुरंग'का उद्घाटन 2 अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया
  • 9 K.M. लंबी इस सुरंग का लागत मूल्य 2521 करोड़ रूपए है

राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स 

  • राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप  के दूसरे दिन राजस्थान के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक सहित कुल 7 पदक जीते 
  • साधना मलिक,सुमन ढाका व रणजीतसिंह ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीते 
  • जीतू व संतोष ने 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीते 
  • टूर्नामेंट में हरियाणा 20 पदक के साथ पहले नंबर पर है 

SBI ने की 5 मोबाइल ATM van की सुरुआत 

  • SBI में SBBJ के विलय के अवसर पर SBI द्वारा 5 मोबाइल ATM van का शुभारम्भ किया गया 
  • यह van अजमेर,अलवर,बीकानेर,जोधपुर तथा कोटा में ग्राहकों को ATM द्वारा अविरल बैंकिंग सुविधाओं का अनुभव देंगी 


 

No comments:

Post a Comment