Friday, April 7, 2017

Current GK Rajasthan 7 April 2017

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पीवी सिंधु 2 नंबर पर

  • ओलम्पिक रजत पदक विजेता व इंडिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में पहली बार ख़िताब जितने के बाद ताजा जारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पीवी सिंधु दूसरे स्थान पर पहुंची 
  • चीनी ताइपे की ताई जू यिंग रैंकिंग में 1 नम्बर पर है 
  • 3 नम्बर पर कैरोलिना मारिन है 

चिड़ियाघर का नाम अब पक्षीकक्ष जंतुआलय 

  • जयपुर चिड़ियाघर का नाम अब पक्षीकक्ष जंतुआलय कर दिया गया है 
  • इसके साथ प्रवेश की दरें भी 50%घटा दी गयी है जिससे पर्यटकों की आवक में वृद्धि होगी 

गंगा नदी पर नए पूल का शिलान्यास 

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साहेबगंज (झारखण्ड )में गंगा नदी पर फोरलेन पूल का शिलान्यास किया 
  • फोरलेन पूल =साहेबगंज (झारखण्ड )से शुरू होकर कटिहार (बिहार )के मनिहारी तक है 
  • पूल की लागत =2200 करोड़ रूपये है 

देवनानी राष्ट्रीय सिंधी भाषा परिषद् के सदस्य 

  • केंद्र सरकार ने शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी को नेशनल कौंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ़ सिंधी लैंग्वेज का सदस्य मनोनीत किया है 
  • मानव संसाधन विकाश मंत्रालय द्वारा गठित इस परिषद् के अध्यक्ष प्रकाश जावड़ेकर (मानव संसाधन विकाश मंत्री ) है 

विश्व स्वास्थ्य दिवश आज (7 april )

  • 7 अप्रैल 1948 को स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में विश्व स्वास्थ्य संघटन का गठन किया गया इसी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष इस दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवश के रूप में मनाया जाता है 

फुटबॉल में भारत 21 साल की बेस्ट रैंकिंग पर 

  • गुरुवार को जारी फीफा रैंकिंग में भारत 132 वे स्थान से 101 स्थान पर पंहुचा 
  • एशिया में 11वे स्थान पर है भारत 
  •  एशिया में 1 नंबर पर ईरान है  


No comments:

Post a Comment