Thursday, May 18, 2017

Current GK Rajasthan 18 May 2017

21 राज्यों में शुरू होगा जल ही जीवन अभियान 

  • नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ) की और से राजस्थान सहित देश के 21 राज्यों में 200 जिलों के कुल 1 लाख गावों में जल ही जीवन कार्यक्रम की 20 मई को एक साथ शुरुआत होगी 
  • इसमें राजस्थान के अलवर ,चूरू ,नागौर ,जैसलमेर ,जोधपुर ,बांसवाड़ा व उदयपुर जिलों के 5 हजार गांव शामिल है 
  • जल ही जीवन अभियान के तहत जलदूतों को चुना जाएगा जो ग्रामीणों को जल संरक्षण ,कृषि कार्य में पानी के उपयोग तथा बारिश के पानी को रोकने की वैज्ञानिक विधियों के बारे में बताएँगे 

फोर्टी (फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज )

  • फोर्टी राज्य के व्यापारियों को विदेशों तक अपनी पहुंच बनाने में मदद कर रही है 

तेजराज बने कोषाध्यक्ष 

  • राजस्थान के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तेजराज सिंह खंगारोत को सर्वसम्मति से भारतीय हैंडबॉल महासंघ का कोषाध्यक्ष चुना गया 

मुकेश अंबानी 

  • फोर्ब्स ग्लोबल गेम चेंजर्स की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी को पहला स्थान मिला है 
  • उन्हें यह स्थान भारत में जियो की लॉन्च कर इंटरनेट क्रांति लाने और डेटा तक आम लोगों की पहुंच बनाने के लिए मिला 

पोकरण 

  • भारत ने 18 मई 1974 के दिन राजस्थान के पोकरण (जैसलमेर ) में अपने पहले भूमिगत परमाणु बम का परीक्षण किया 
  • रक्षा मंत्रालय द्वारा इस परीक्षण का नाम ' मुस्कुराते हुए बुद्ध रखा ' गया  


No comments:

Post a Comment