Monday, June 5, 2017

Current GK Rajasthan 3 June 2017


राजस्थान क्रिकेट एसोसियसन (RCA )

  • कांग्रेस के डॉ सीपी जोशी बने RCA के अध्यक्ष 
  • जोशी 2 बार राजस्थान क्रिकेट एसोसियसन के अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे 

प्रधानमंत्री का रूस दौरा 

  • प्रधानमंत्री के रूस दौरे के अंतर्गत दोनों देशों के बिच कई समझौते हुए जिनमे सबसे महत्वपूर्ण है एस -400 त्रिउंफ डिफेंस सिस्टम 
  • एस -400 त्रिउंफ एक विमान भेदी मिसाइल है 
  • यह रूस की नई वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का हिस्सा है जो २2007 में रूसी सेना में तैनात की गयी थी 
  • यह सिस्टम एक साथ 36 मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है
  • इन डिफेंस सिस्टम के द्वारा विमानों ,क्रूज ,बैलिस्टिक मिसाइलों तथा जमीनी ठिकानों को भी निशाना बनाया जा सकता है  

पेरिस जलवायु समझौते से हटा अमेरिका 

  • पेरिस जलवायु समझौते का मकसद ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन की कमी लाकर पृथ्वी को संकटों से बचाना है 
  • तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है ताकि पृथ्वी का तापमान बढ़ने से रोका जा सके व जलवायु में हो रहे घातक बदलाव को कम किया जा सके 
  • दुनिया में सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन करने वाले देश अमेरिका व चीन है 
  • डेढ़ वर्ष पूर्व ही अमेरिका ने पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर किये थे 
  • इसमें 191 देश शामिल है 
  • अब अमेरिका अपने औद्योगीकरण के चलते इस समझौते से हट गया है 

माउंटबेटन योजना 

  • 3 जून 1947 को भारत को दो देशों में विभाजित करने की योजना का खाका पेश किया गया था 
  • यह योजना भारत के तत्कालीन वायसराय लार्ड माउंटबेटन द्वारा पेश की गयी थी जो थर्ड जून प्लान व बाद में माउंटबेटन योजना के नाम से जानी गयी 
  • इसी दस्तावेज को भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के रूप में ब्रिटेन ने मान्यता दी थी  


No comments:

Post a Comment