Friday, August 18, 2017

Current GK Rajasthan 18 August 2017

ओपेक ( OPEC  = Organization Of The Petroleum Exporting Countries )

  • ओपेक तेल उत्पादक व निर्यातक 12 देशों का संघटन है 
  • दुनिया के 12 देश इसके सदस्य देश है:-अल्जीरिया, अंगोला, ईक्वाडोर, इरान, ईराक, कुवैत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, नाइजीरिया, लीबिया तथा वेनेजुएला, 
  • जिनकी दुनिया के कूल कच्चे तेल में 77% हिस्सेदारी है 
  • ओपेक की स्थापना 14 सितम्बर 1960 में इराक की राजधानी बगदाद में हुई थी 
  • इसका मुख्यालय वियना (आस्ट्रिया ) में है 
  •  इंडोनेशिया जनवरी 2009 में संगठन से हट गया क्यूंकि अब यह तेल निर्यातक की जगह तेल आयातक बन गया है 
  • इन देशों में सबसे अधिक तेल उत्पादन व निर्यात सऊदी अरब द्वारा किया जाता है 

शुभाष चंद्र बोस 

  • नेताजी शुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे  
  •  इनका जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हुआ था
  •  द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था
  • तथा "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा दिया 
  • नेताजी की मृत्यु को लेकर आज भी रहस्य बना हुआ है लेकिन भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार से प्राप्त दस्तावेज के अनुसार नेताजी की मृत्यु 18 अगस्त 1945 को ताइहोकू (जापान ) में एक विमान दुर्घटना के दौरान हुई थी 

 सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न राज्यों में चलाई जा रही है केन्टीनें 
  • तमिलनाडु में अम्मा केंटीन :- तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता ने सबसे पहले 2013 में गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने ले लिए अम्मा केंटीन की शुरुआत की थी 
  • राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई :- इसमें 5 रुपये में नास्ता व 8 रुपये में भोजन 
  • मध्यप्रदेश में दीनदयाल रसोई :-इसमें गरीबों को 5 रुपये में थाली भर भोजन मिल रहा है 
  • दिल्ली में आम आदमी केंटीन :- 10 रुपये में खाना 
  • कर्नाटक में इंदिरा केंटीन :-हाल ही में 16 अगस्त को राहुल गाँधी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया है इसमें 10 रुपये में खाना मिलेगा 
  • उत्तरप्रदेश में जल्द ही अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू होने वाला है जिसमे तीन रुपये में नाश्ता व 5 रूपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा 


No comments:

Post a Comment