Saturday, August 5, 2017

Current GK Rajasthan 5 August 2017

राज्य सभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी 

  • पहली बार संसद के उच्च सदन राज्यसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है 
  • कांग्रेस को एक सीट से पीछे कर भाजपा के राज्यसभा में 58 सांसद व कांग्रेस के 57 सांसद है 

उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आज 

  • शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपराष्ट्रपति के लिए मतदान होंगे 
  • चुनाव में भाजपा की तरफ से वैंकेया नायडू तथा विपक्ष की तरफ से गोपाल कृष्ण गाँधी आमने -सामने है 

1978 में राजस्थान पर्यटन विकाश निगम की स्थापना हुई थी 


निमोनिया

  • निमोनिया मुख्यत: फेफड़े का संक्रमण होता है, जो किसी भी उम्र में हो सकता है। हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस सांस के माध्यम से फेफड़ों तक पहुंच जाता है।
  • कई बार फंफूद की वजह से भी फेफड़े संक्रमित (इन्फेक्शंस) हो जाते है। अगर कोई व्यक्ति पहले से किसी बीमारी जैसे फेफड़ों के रोग, हृदय रोग से पीड़ित है तो उन्हें गंभीर संक्रमण यानि गंभीर निमोनिया होने का खतरा रहता है।
  • निमोनिया (Pneumonia) में जब एक या दोनों फेफड़े में तरल पदार्थ भर जाता है है तो फेफड़े को ऑक्सीजन लेने में कठिनाई होने लगती है। बैक्टीरिया से होने वाला निमोनिया दो से चार सप्ताह में ठीक हो सकता है, जबकि वायरस से होने वाले निमोनिया को ठीक होने में अधिक समय लग जाता है।
  • यह बीमारी आमतौर पर सर्दियों और बसंत के मौसम में होती है, और अक्सर सर्दी-जुकाम होने के बाद शुरु होती है। बड़े लोगो की तुलना में बच्चो में यह समस्या ज्यादा पाई जाती हैं क्यूंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता युवाओं की तुलना में कम होती है।
  • स्वस्थ व्यक्तियों में, निमोनिया साधारण बीमारी की तरह होता है और 2 से 3 सप्ताहों में ठीक हो जाता है। जबकि वृद्ध व्यक्तियों और अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों में, रोग ठीक होने में 6 से 8 सप्ताह या अधिक लग सकते हैं।

  •  

No comments:

Post a Comment