Monday, August 7, 2017

Current GK Rajasthan 7 August 2017

उपराष्ट्रपति 

  • वैंकेया नायडू भारत के नए उपराष्ट्रपति होंगे 
  • शनिवार को हुए मतदान में वैंकेया नायडू को 516 वोट मिले वहीं विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार गोपालकृष्ण गाँधी को 244 वोट मिले 
  •  वैंकेया नायडू भारत के 13 वें उपराष्ट्रपति के रूप में 11 अगस्त को शपथ लेंगे 
  • वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई 1949 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के चावटपलेम में एक कम्मू परिवार में हुआ था
  • उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों की एक संयुक्त बैठक में गुप्त मतदान द्वारा एकल हस्तांतरणीय मतदान द्वारा होता है 
  • भारत का उपराष्ट्रपति :-
  •  भारत का नागरिक हो
  •  35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
  •  राज्य सभा की सदस्यता की योग्यता रखता हो
  •  संसद के किसी सदन या किसी राज्य के विधानमंडल का सदस्य नहीं होगा. यदि निर्वाचन के पूर्व वह सदस्य रहा हो, तो निर्वाचित होने की तिथि से उसकी सदस्यता का अंत हो जायेगा.
  •  उसका कार्यकाल 5 साल है, लेकिन इस अवधि के भीतर भी वह राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र देकर हट सकता है या राज्य सभा के सदस्यों द्वारा बहुमत से स्वीकृत प्रस्ताव के द्वारा, जिसे लोक सभा ने स्वीकार कर लिया हो, वह हटाया जा सकता है.
  • उपराष्ट्रपति के कार्य तथा अधिकार
  • उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है, अतः उसे सभापति के सभी सामान्य अधिकार दिए जाते हैं. राज्य सभा में मतदान के समय दोनों पक्षों के बराबर मत होने उसे निर्णायक मतदान का अधिकार है. लेकिन, वह सामान्य सदस्यों की भाँति साधारणतया मतदान नहीं कर सकता.
  • इसके अतिरिक्त, जब राष्ट्रपति का पद किसी कारण से रिक्त हो, तब नए निर्वाचित राष्ट्रपति के पदग्रहण करने के पूर्व तक उपराष्ट्रपति ही राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है.
  •  जब राष्ट्रपति बीमारी या अनुपस्थिति या किसी अन्य कारण से अपना काम करने में असमर्थ हो, तब उपराष्ट्रपति  ही उसका कार्यभार संभालता है


बैटलग्राउंड एशिया फाइट 

  • बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने बम्बई में हुई बैटलग्राउंड एशिया फाइट में चीन के जुल्पिकार मेमतअली को हराकर फाइट जीत ली 
  • विजेंद्र ने डब्ल्यूबीओ एशिया फेसिफिक सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ ओरियंटल सुपर मिडिलवेट ख़िताब जीत लिया 


राजीव कुमार होंगे नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष

  • राजीव कुमार नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष के रूप में अरविन्द पानगड़िया की जगह लेंगे 
  •  भारतीय अर्थशास्त्री डॉक्टर राजीव कुमार भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई किताबें भी लिख चुके है 


No comments:

Post a Comment